बांग्लादेश में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई है. शुक्रवार को कट्टरपंथियों ने काली मंदिर में घुसकर मूर्तियां तोड़ डालीं. मंदिर में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, इसलिए हमलावर बिना किसी डर के मूर्तियों को खंडित कर पाए. घटना झेनैदाह जिले के दौतिया गांव की है. ये काली मंदिर ब्रिटिश काल का बताया जा रहा है. बता दें कि तोड़फोड़ के बाद अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Unidentified persons destroyed the idol of a deity at a colonial-era Hindu temple in western Bangladesh, prompting police to launch a massive manhunt, officials said on Friday. Watch this video to know more.