नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार सातवें दिन भी जारी है. गुरुवार को किसानों के साथ सरकार की अहम बैठक दोपहर के साढ़े 12 बजे बुलाई गई है. बैठक में 35 किसान प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. किसान नेता एक-एक करके कृषि कानूनों की खामियां बताएंगे. किसानों के साथ बातचीत से पहले सरकार ने एक उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें किसानों की मांगों को लेकर चर्चा की गई. सरकार के अगले संभावित कदमों पर बातचीत की गई. देखिए शतक, श्वेता सिंह के साथ.
The deadlock between protesting farmers and the Centre continued as no consensus was arrived at the meeting held between farmers' leader and government ministers on Tuesday. All eyes are on December 3 talks between the Centre and agitating farmer unions. Watch Shatak.