scorecardresearch
 
Advertisement

Farm Laws की वापसी के बाद डिरेल हुआ किसान आंदोलन, देखें शतक आजतक

Farm Laws की वापसी के बाद डिरेल हुआ किसान आंदोलन, देखें शतक आजतक

कृषि कानूनों की वापसी के बाद किसान आंदोलन अब डिरेल होने लगा है. किसान की बैठक के बाद 32 संगठनों का रुख नरम पड़ा है. खबर है कि 4 दिसंबर को किसान आंदोलन वापस लिया जा सकता है. वापसी के फैसले को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने अहम बैठक बुलाई है. हालांकि राकेश टिकैत आंदोलन जारी रखने पर अड़े हैं. उनका कहना है कि जो पहले घर जाएगा वो पहले जेल भी जाएगा. बताया गया है कि MSP कानून पर विचार करने के लिए सरकार तैयार है और चर्चा के लिए किसानों से पांच प्रतिनिधियों के नाम भी मांगे हैं. देखिए शतक आजतक का ये एपिसोड.

After the central government passed the bill to repeal the three farm laws, the farmers' movement is now slowly getting derailed. After the farmers' meeting, the stand of 32 unions has softened over the whole issue. Watch this episode of Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement