scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers Protest जारी, कानून वापस लेने के लिए Modi Government पर बढ़ा दबाव! देखें शतक

Farmers Protest जारी, कानून वापस लेने के लिए Modi Government पर बढ़ा दबाव! देखें शतक

केंद्र सरकार के नए कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन 19 दिनों से जारी है. दिल्ली की सीमा पर किसानों ने 6 घंटे का उपवास रखा. सरकार को किसानों ने कानून वापस लेने की चेतावनी दी है. प्रदर्शनकारी किसानों ने बीजेपी दफ्तरों का भी घेराव किया है. सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं के खिलाफ भी किसानों की मोर्चाबंदी की. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भूख हड़ताल पर बीजेपी ने कहा कि किसानों के आंदोलन पर वे सियासत बंद करें. देखें शतक, श्वेता सिंह के साथ.

A select group of protesting farmers is on day-long hunger strike today. The farmers' unions have threatened to intensify their agitation by enforcing more vigorous blockade of roads leading to Delhi. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement