कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार और किसानों के बीच सहमति आठवें दौर की बातचीत में भी नहीं बन सकी. दिल्ली के विज्ञान भवन में चली बैठक एक बार फिर बेनतीजा रही. तीनों कानून वापस लेने पर किसान अड़े हैं. किसानों का साफ कहना है कि जब तक तीनों कानून सरकार वापस नहीं लेती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बातचीत के दौरान केंद्र सरकार ने किसानों को कमेटी बनाने का प्रस्ताव दिया है. किसानों ने प्रस्ताव को मंजूर नहीं किया है. 8 जनवरी को फिर किसानों के साथ केंद्र सरकार की बातचीत तय है. किसानों ने कहा है कि एमएसपी और कानूनी की वापसी ही मुख्य मुद्दा रहेगा. देखें शतक, श्वेता सिंह के साथ.
The seventh round of talks between protesting farmer unions and three central ministers failed to reach a breakthrough in the over-a-month-long deadlock on recent farm laws. The next meeting between the Centre and farmers is scheduled to take place on January 8 at 2 pm. Watch Video.