scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers Protest: तेज होगा किसान आंदोलन, राष्ट्रपति से मिले विपक्ष के 5 दिग्गज! देखें शतक

Farmers Protest: तेज होगा किसान आंदोलन, राष्ट्रपति से मिले विपक्ष के 5 दिग्गज! देखें शतक

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन और तेज होगा. किसानों ने केंद्र सरकार का कृषि संशोधन प्रस्ताव ठुकरा दिया है. किसानों की मांग है कि पूरी तरह से तीनों कृषि कानून रद्द कर दिया जाए. किसानों ने चेतावनी दी है कि दिल्ली की घेराबंदी के लिए जयपुर दिल्ली हाईवे पर चक्का जाम होगा. 12 दिसंबर को देशभर के टोल प्लाजा किसान फ्री कराएंगे. किसान 14 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन करेंगे. सरकार ने किसानों के प्रस्ताव खारिज करने के बाद एक बार फिर बैठक की. गृह मंत्री अमित शाह से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुलाकात की. केंद्र सरकार किसानों को भेजे प्रस्ताव में कानून में संशोधन के लिए तैयार थी. एपीएमसी को और मजबूत बनाने का भरोसा भी दिया था लेकिन केंद्र और किसानों के बीच समझौता नहीं हो सका. देखें शतक, श्वेता सिंह के साथ.

Farmers have rejected government's proposal and have called for a nationwide sit-in protest on December 14. Leaders of various opposition parties including Sharad Pawar, Rahul Gandhi met President Ram Nath Kovind on Wednesday seeking the revocation of the India's new farm laws against which scores of farmers have been protesting. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement