scorecardresearch
 
Advertisement

Modi Government के प्रस्तावों को किसानों ने किया खारिज, Delhi Border पर डटे किसान! देखें शतक

Modi Government के प्रस्तावों को किसानों ने किया खारिज, Delhi Border पर डटे किसान! देखें शतक

नए कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ 28वें दिन भी किसानों का आंदोलन जारी है सरकार के प्रस्ताव को किसानों ने एक सिरे से खारिज कर दिया है. किसानों की मांग है कि तीनों कानून हर हाल में वापस लिए जाएं. किसानों ने सरकार से दो टूक कह दिया है कि सरकार आग से न खेले. वहीं किसान बिल को लेकर केंद्र सरकार के तेवर बेहद सख्त हैं. दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान दिवस पर यूपी और पंजाब के किसानों का जत्था सिंघु बॉर्डर पर पहुंचा. देखें शतक, रोहित सरदाना के साथ.

Protesting farmer leaders on Wednesday flayed the government and asked it to stop repeating "meaningless" amendments to the three farm laws which they have already rejected. The farmers' union said they were ready for talks, but the government should send a concrete proposal for that to happen. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement