दिल्ली के मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा हत्याकांड में हुए खुलासे में ये बात सामने आई है कि पुरानी बातों को लेकर 10 फरवरी की बर्थ-डे पार्टी में विवाद हुआ था. ये विवाद बाबू नाम के शख्स की जन्मदिन पार्टी में हुआ था. मृतक रिंकू शर्मा के परिवार ने राम मंदिर के लिए चंदा मांगने के विवाद में हत्या का आरोप लगाए हैं. मामले में पांच आरोपियों की गिरफ्तारी कर पुलिस ने बताया कि आरोपियों और मृतक में पुरानी जान-पहचान थी. इस हत्याकांड के बाद सियासत सुलग रही है. मृतक के मंगोलपुरी स्थित घर पर लगातार नेताओं का पहुंचना जारी है. वहीं, पूरे इलाके में तनाव बढने के चलते BSF की तैनाती की गई है. ऐसी ही अन्य ताजा और अहम खबरों के लिए देखते रहें शतक आजतक.
A birthday celebration among friends turned into a funeral -- leading to a crime that has shocked many. The murder of 25-year-old Rinku Sharma by four of his friends in Delhi's Mangolpuri area has turned into a political slugfest, with many alleging a communal angle behind the killing. Fifth accused has been arrested by police. The Delhi Police, however, has now rejected the claim and presented a timeline of the events that led to Rinku Sharma's murder. For more news updates, Keep watching Shatak Aaktak.