scorecardresearch
 
Advertisement

Shatak: PM Modi से मिले रूस के विदेश मंत्री, श्मशान में बदला मारियूपोल

Shatak: PM Modi से मिले रूस के विदेश मंत्री, श्मशान में बदला मारियूपोल

यूक्रेन ने दावा किया है कि चेर्नोबिल न्यूक्लियर पावर प्लांट पर फिर से उनका नियंत्रण हो गया है, एक महीने से यहां रूस का कब्जा था. अभी भी चेर्नोबिल परमाणु प्लांट के पास कुछ रूसी सैनिक मौजूद हैं, उनके बेलारूस बॉर्डर की ओर लौटने का दावा किया जा रहा था. मारियूपोल में भारी तबाही हुई है, पूरा इलाका श्मशान में बदल गया है, बम धमाकों में बने गड्ढों में लोग लाशों को दफना रहे हैं. अप्रैल की बातचीत के बाद तुर्की ने पुतिन से बात की, जेलेंस्की से बातचीत की अपील की और शांति की उम्मीद जताई. पहली बार अमेरिका ने कबूला कि उसने यूक्रेन को सुरक्षा के लिए रसायनिक हथियार दिए थे. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले, पीएम मोदी ने शांति प्रयासों में भारत की मदद की पेशकश की. देखें शतक आजतक.

Ukraine has claimed that they have regained control of the Chernobyl Nuclear Power Plant. There has been a lot of destruction in Mariupol, the whole area has turned into a crematorium. For the first time, the US admitted that it had supplied chemical weapons to Ukraine for security. Russian Foreign Minister met PM Modi. Watch Shatak Aaj Tak.

Advertisement
Advertisement