scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: Goa के मुक्ति दिवस पर Rahul Gandhi ने ट्वीट करके दी बधाई, शहीदों को किया सलाम

शतक: Goa के मुक्ति दिवस पर Rahul Gandhi ने ट्वीट करके दी बधाई, शहीदों को किया सलाम

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के दरबार साहिब में अंदर घुसा शख्स, पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब से बेअदबी की कोशिश. पुलिस के मुताबिक - नाराज भीड़ की पिटाई से आरोपी की मौत. कोलकाता में नगर निगम के चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, कड़े सुरक्षा इंतजाम. सीएम ममता भी डालेंगी वोट, मित्रा इंस्टीट्यूट में बने सेटंर पर तैयारी. कोलकाता में नगर निगम चुनाव के दौरान झड़प, बीजेपी उम्मीदवार का आरोप बूथ में नहीं दी गई एंट्री. गुजरात में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी, 10 हजार 800 पंचायतों में पड़ रहे हैं वोट. गोवा के मुक्ति दिवस पर राहुल गांधी ने दी बधाई लिखा आजादी दिलाने वाले सैनिकों और शहीदों को सलाम. गोवा के मुक्ति दिवस पर ममता ने भी दी बधाई, सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को दी श्रद्धांजलि. देखें शतक आजतक.

A man entered inside the Darbar Sahib of the Golden Temple of Amritsar tried to sacrilege the Guru Granth Sahib. The police told that the death of the accused was due to the beating of the angry mob. Voting begins for municipal elections in Kolkata amid tight security arrangements. Clashes during municipal elections in Kolkata. On Goa's Liberation Day, Rahul Gandhi tweeted and saluted the soldiers and martyrs. Watch Shatak Aaj Tak.

Advertisement
Advertisement