scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Case Update: वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में कल से सुनवाई, देखें शतक आजतक

Gyanvapi Case Update: वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में कल से सुनवाई, देखें शतक आजतक

वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में जिला अदालत में कल से सुनवाई है, जज अजय कुमार विश्वेश की कोर्ट में बहस होगी. वहीं, वाराणसी जिला अदालत में सुनवाई से पहले एक और शिवलिंग मिलने का दावा किया जा रहा है. काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत ने 154 साल पुरानी तस्वीरों के जरिए इसका हवाला दिया. साथ ही काशी विश्वनाथ के महंत कुलपति तिवारी ने शिवलिंग के पूजा की मांग की है और कहा है कि भगवान भोलेनाथ को कैद से मुक्ति मिले. देश की बड़ी खबरों के लिए देखें शतक आजतक का ये एपिसोड.

In Varanasi's Gyanvapi case, there is a hearing in the district court from Monday. Before the hearing in Varanasi district court, another claim of Shivling in the mosque is being made by the Hindu side. The Mahant of Kashi Vishwanath temple claimed it through 154-year-old photographs. Watch this episode of Shatak Aaj Tak.

Advertisement
Advertisement