scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Masjid Case: हिंदू पक्ष की ओर से वादी राखी सिंह वापस लेंगी अपना केस, देखें शतक

Gyanvapi Masjid Case: हिंदू पक्ष की ओर से वादी राखी सिंह वापस लेंगी अपना केस, देखें शतक

वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में हिन्दू पक्ष की तरफ से 5 वादी में से एक राखी सिंह कल (सोमवार) अपना केस वापस लेंगी. हालांकि हिन्दू पक्ष का कहना है कि बाकी 4 वादी अपने रुख पर कायम हैं और वो केस चलाएंगी. फिलहाल, हिन्दू पक्ष के वकील और अन्य पदाधिकारी बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे. काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद के कई मुकादमों से वैदिक सनातन संघ हट सकता है. वैदिक सनातन संघ श्रृंगार गौरी के केस से भी जुड़ा है और हिन्दू पक्ष के सभी मुकदमों की अगुवाई कर रहा है. देखें शतक आजतक का ये एपिसोड.

Rakhi Singh, one of the 5 litigants on behalf of the Hindu side in Varanasi's Gyanvapi case, will withdraw her case on Monday. However, the Hindu side says that the remaining 4 litigants are firm on their stand and they will run the case. Watch this episode of Shatak Aaj Tak.

Advertisement
Advertisement