scorecardresearch
 
Advertisement

Shatak: हनुमान जयंती पर MNS बनाम शिवसेना, पुणे में चालीसा पाठ का आयोजन

Shatak: हनुमान जयंती पर MNS बनाम शिवसेना, पुणे में चालीसा पाठ का आयोजन

हनुमान जयंती पर एमएनएस बनाम शिवसेना की लड़ाई तेज हुई, सामना के दफ्तर के सामने पोस्टर लगाया गया. संजय राउत के खिलाफ पोस्टर लगाया गया, एमएनएस की तरफ से जवाबी हमला भी हुआ. राज ठाकरे को ओवैसी कहने से एमएनएस भड़की, पोस्टर लगा कर चेतावनी दी. पोस्टर में लिखा था कि कुछ साल पहले पलटी थी संजय राउत की गाड़ी, क्या फिर दोहराई जानी चाहिए ये घटना. पोस्टर को लेकर तनाव बढ़ा, बैनर हटाने मौके पर पुलिस पहुंची. हनुमान जयंती पर पुणे में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया, इसमें राज ठाकरे भी शामिल होंगे. राज ठाकरे शाम 6 बजे से हनुमान जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे. देखें शतक आजतक.

MNS and Shiv Sena's fight intensifies on Hanuman Jayanti. The politics have heated up over posters that were put up in front of Saamana's office. Hanuman Chalisa recitation is organized in Pune on Hanuman Jayanti. Watch Shatak Aaj Tak.

Advertisement
Advertisement