scorecardresearch
 
Advertisement

हाथरस केस: हाई कोर्ट ने पुलिस-प्रशासन के रवैये पर जताई नाराजगी

हाथरस केस: हाई कोर्ट ने पुलिस-प्रशासन के रवैये पर जताई नाराजगी

इलाहाबाद हाईकोर्ट में हाथरस केस पर सोमवार को सुनवाई हुई. अदालत ने पुलिस प्रशासन के रवैये पर नाराजगी जताई है. हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान पीड़ित परिवा भी मौजूद रहा. अंधेरे में अंतिम संस्कार को लेकर अदालत से पीड़ित परिवार ने शिकायत की. इस दौरान हाथरस प्रशासन और सूबे के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. हाई कोर्ट ने परिवार की शिकायत को लेकर कई सवाल भी दागे. हाथरस के डीएम ने अंतिम संस्कार पर सफाई देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को देखते फैसला लिया. डीएम के जवाब पर पीड़ित परिवार ने सवाल भी खड़े किए. परिवार ने कहा कि बड़ी तादाद में मौजूद थी पुलिस फिर कानून व्यवस्था की दिक्कत कैसे होती? अधिकारियों के जवाब पर अदालत ने अंसंतोष जताया. लॉ एंड ऑर्डर एडीजी से कोर्ट ने पूछा कि अगर आपकी बेटी होती तो क्या यही रवैया होता? देखें शतक, रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement