यूपी में दलित बेटी से हैवानियत पर सियासत गरमाई हुई है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलने आज हाथरस जा रहे हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि UP के जंगलराज में बेटियों पर ज़ुल्म और सरकार की सीनाज़ोरी जारी है, बीजेपी की हकीकत है तथ्य छुपाओ, सत्ता बचाओ. वहीं प्रियंका गांधी ने लिखा कि हाथरस जैसी वीभत्स घटना बलरामपुर में घटी. लड़की का बलात्कार कर पैर और कमर तोड़ दी गई. आजमगढ़, बागपत, बुलंदशहर में बच्चियों से दरिंदगी. राहुल-प्रियंका के दौरे से पहले प्रशासन की मोर्चाबंदी, हाथरस की सीमाएं सील, धारा 144 लागू कर दी गई है. देखिए शतक आजतक.
Congress General Secretary in-charge of UP, Priyanka Gandhi, will leave for Hathras shortly. Priyanka Gandhi will visit Hathras to meet the family of the 19-year-old woman who died after being gang-raped and tortured. However, borders of Hathras are sealed. Section 144 of CrPC has been imposed in the district, more than 5 people are not allowed to gather. Watch Shatak AajTak.