scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: अयोध्‍या में सुरक्षा व्‍यवस्‍था से आम लोग परेशान

शतक आजतक: अयोध्‍या में सुरक्षा व्‍यवस्‍था से आम लोग परेशान

शतक आजतक में अब तक की बड़ी खबरों में देखिए, दो दिन के अयोध्या दौरे पर पहुंचे शिवसेना के कार्यकारी प्रमुख उद्धव ठाकरे. साधु-संतों के साथ उद्धव की बैठक है. लक्ष्मण किले पर खास इंतजाम किए गए हैं. वहीं, पूरी अयोध्या में सुरक्षा के सख्त इंतजाम हैं. राम मंदिर की गहमागहमी पर मुस्लिम समुदाय में खौफ में हैं. कई घरों में ताले हैं तो कई घरों में लोगों ने खाने का सामान जमा कर लिया है. साथ ही सुरक्षा इंतजामों के चलते आम लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Shiv Sena president Uddhav Thackeray has arrived in Ayodhya and asked the BJP to declare a date by when the temple will come up. In other hand The Vishwa Hindu parishad(VHP) sponsored Dharm sabha on Sunday where they will demand early construction of Ram Temple and for bringing a legislation by the centre on the matter. Heavy security has been put in place ahead of Dharm Sabha. Due to these security people facing problems.

Advertisement
Advertisement