कर्नाटक के एक कॉलेज से हिजाब को लेकर शुरू हुए विवाद पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब विवाद पर ट्वीट किया है. ओवैसी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इंशा' अल्लाह एक दिन एक हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी.' ट्वीट किए गए वीडियो में ओवैसी कह रहे हैं, 'हम अपनी बेटियों को 'इंशा' अल्लाह, अगर वो फैसला करती है कि अब्बा-अम्मी मैं हिजाब पहनूंगी. तो अम्मा-अब्बा कहेंगे- बेटा पहन, तुझे कौन रोकता है हम देखेंगे. हिजाब, नकाब पहनेंगे कॉलेज भी जाएंगे, कलेक्टर भी बनेंगे, बिजनेस मैन, एसडीएम भी बनेंगे और एक दिन इस देश एक बच्ची हिजाब पहनकर प्रधानमंत्री बनेगी.' वहीं, ओवैसी के बयान पर बीजेपी ने वार किया है, बीजेपी का कहना है कि हिजाबी लड़की को पीएम बनाना ओवैसी का मुगालता है, महिलाओं को लेकर उनकी सोच दकियानूसी है. देखें शतक आजतक का ये एपिसोड.
Amid the burning issue of Hijab Ban in India, Lok Sabha MP Asaduddin Owaisi declared that a girl wearing a hijab would be the Prime Minister of India one day. This comes after the Karnataka hijab row that erupted after a group of Muslim students were barred from entering their college on account of wearing hijabs. Watch this video.