scorecardresearch
 
Advertisement

शुभेंदु अधिकारी ने TMC MLA पद से इस्तीफा दिया, सामने आई Mamata Banerjee की बौखलाहट! देखें शतक

शुभेंदु अधिकारी ने TMC MLA पद से इस्तीफा दिया, सामने आई Mamata Banerjee की बौखलाहट! देखें शतक

पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. ममता बनर्जी के बेहद करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है. शुभेंदु बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. चर्चा है कि शुभेंदु अधिकारी गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के वक्त बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. वे तृणमूल कांग्रेस के बागियों से मुलाकात भी कर रहे हैं. टीएमसी में बगावत की आहट पर ममता बनर्जी की बौखलाहट सामने आई है. कूच बिहार की रैली में उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया और कहा कि पार्टी के नेताओं को बीजेपी लालच दे रही है. ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी की ओर से प्रशांत किशोर हमारे नेताओं को लालच दे रहे हैं. देखें शतक, श्वेता सिंह के साथ.

Rebel TMC leader Suvendu Adhikari has resigned as an MLA. The move appears an attempt to build momentum against TMC chief and Bengal CM Mamata Banerjee ahead of next year's assembly election. The strategy also suits the BJP, the speculated destination of Suvendu Adhikari. Watch Video.

Advertisement
Advertisement