PM Modi In Japan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अलसुबह जापान की राजधानी टोक्यो पहुंच गए हैं. पीएम के दो दिनों के दौरे का मुख्य मकसद तो क्वाड शिखर सम्मेलन है, लेकिन पीएम यहां द्विपक्षीय बैठकें, कारोबारियों के साथ चर्चा और भारतीयों के साथ मुलाकात भी करेंगे. जापान में भी मोदी के नाम धमक सुनाई दे रही है. टोक्यो एयरपोर्ट पर पीएम के स्वागत में बड़ी तादाद में भारतीय पहुंचे थे, इनमें बच्चे भी शामिल थे. पीएम ने बच्चों से मुलाकात की, तस्वीरें खिंचवाई और ऑटोग्राफ भी दिए. देखें शतक आजतक.
Videos of PM Modi’s interaction with the kids were widely shared after he reached Tokyo. Prime Minister Narendra Modi, who is in Japan on a two-day visit to attend the Quad summit. Watch this video to know more updates.