scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal चुनाव पर BJP का मंथन जारी, Taapsee-Anurag पर IT का शिकंजा! देखें शतक

Bengal चुनाव पर BJP का मंथन जारी, Taapsee-Anurag पर IT का शिकंजा! देखें शतक

बंगाल चुनाव में टिकट बंटवारे पर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक जारी है. बैठक में असम और बंगाल में उम्मीदवारों की लिस्ट पर अंतिम मुहर लगेगी. माना जा रहा है कि एक दो दिन में उम्मीदवारों के नाम सामने आ सकते हैं. बंगाल चुनाव के लिए टीएमसी कल प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है. टैक्स चोरी मामले में इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है. मुंबई, दिल्ली समेत कई शहरों में 28 जगहों पर तलाशी ली जा रही है. एक अभिनेत्री और मुंबई की दो टैलेंट मैनेजर कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. अभिनेत्री के पास से 5 करोड़ नकद लेनदेन के सबूत मिले हैं. वहीं 350 करोड़ की टैक्स चोरी मामले में जांच जारी है. देखें शतक, श्वेता सिंह के साथ.

After two days of searches in Mumbai and Pune, the Income-Tax department has detected huge amounts of cash and illegal transactions by Taapsee Pannu and Anurag Kashyap. The I-T officials claim that during their investigation they recovered "evidence of cash receipts by the leading actress (Taapsee Pannu) amounting to Rs 5 crore. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement