कोरोना कमांडोज को आज देश की तीनों सेनाओं ने सलामी दी. थलसेना और एयरफोर्स के बाद जलसेना ने भी कोरोना योद्धाओं को सलामी दी. समुद्र तट पर अद्भुद नज़ारा दिखा. वहीं तमिलनाडु के कराईकल में खूबसूरत तस्वीरें दिखी. रंगबिरंगी रोशनी में डूबे नज़र आए नेवी के जहाज. वहीं मुम्बई के तट पर भी युद्धपोत रोशनी से जगमगाए. आतिशबाज़ी भी की गई. त्रिवेंद्रम में भी कोरोना वॉरियर्स को सलामी दी गई. कोच्ची में नौसेना ने कोरोना योद्धाओं के जज्बे को सलाम किया. देखें शतक आजतक.
The Indian Navy fired flares in the air as a mark of gratitude and appreciation for the frontline workers including healthcare workers, sanitation staff and police personnel who have been fighting against COVID19. Watch this video for more details.