सामने आई चीन की नई साजिश, दौलत बेग और देपसांग सेक्टर में भारतीय पेट्रोलिंग को रोकने की कोशिश, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा. LAC पर नजर आया चीनी फौज का जमावड़ा, सेटेलाइल तस्वीरों के मुताबिक-दौलतबेग से 23 किलोमीटर और देपसांग से 21 किलोमीटर दूर बढ़ी हलचल. गिरगिट की तरह रंग बदल रहा है चीन, संघर्ष के लिये भारत को ठहराया जिम्मेदार, भारतीय सेना पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप. LAC पर तनाव कम करने के लिये जारी है कूटनीतिक कोशिशें, दोनों देशों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ज्वाइंट सेक्रेटरी स्तर की बातचीत. LAC पर तनाव के बीच सेनाध्यक्ष ने फॉरवर्ड पोस्ट का किया दौरा, बॉर्डर पर तैनात सैनिकों से मिलकर की हालात की समीक्षा. शतक आजतक में देखें अन्य बड़ी खबरें.
The Chinese Army has now started to mobilise its troops to the east of Daulat Beg Oldie (DBO) leading to fears that it may open new fronts in Daulat Beg Oldie (DBO) and Depsang Sectors. Watch Shatak AajTak to keep a tab on other important news.