कोरोना से निर्णायक लड़ाई में अब भारत को रूस का साथ मिल गया है. 1 मई से देशभर में सभी वयस्क नागरिकों को वैक्सिनेट किया जाएगा. रूस के मेडिकल हेल्प से लैस दो विमान भारत पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ बातचीत की. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि दोस्त पुतिन से बेहतरीन चर्चा हुई, कोरोना से लड़ाई में रूस की मदद का उन्होंने धन्यवाद भी दिया. 1 मई से ही रूस की स्पूतनिक वी वैक्सीन मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायुसेना प्रमुख से बातचीत भी की है. देखें शतक, सईद अंसारी के साथ.
Russian Covid-19 vaccine Sputnik-V with 91.6 per cent efficacy, will be available in India from May. PM Narendra Modi in a tweet thanked the Russian President Vladimir Putin for his support to India in times of Covid crisis. Russian Covid-19 vaccine Sputnik V, with 91.6 per cent efficacy, will be available in India from May. While there was scepticism over Sputnik V as Russia had not shared its trial data, perceptions changed when the trial data published in The Lancet said the vaccine 'appears safe and effective'. Watch Shatak Aajtak.