scorecardresearch
 
Advertisement

India Wins Thomas Cup: भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास, पहली बार जीता थॉमस कप, देखें शतक

India Wins Thomas Cup: भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास, पहली बार जीता थॉमस कप, देखें शतक

भारत ने बैडमिंटन में आज इतिहास रचा गया है. 14 बार की चैम्पियन इंडोनेशिया को मात देकर भारत ने पहली बार थॉमस कप जीता है और इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है. लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत समेत अन्य खिलाड़ियों ने रविवार को जब इतिहास रचा तब पूरा देश खुशी से फूला नहीं समाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी बैडमिंटन विजेता टीम को बधाई दी है. इसी के साथ खेल मंत्रालय की ओर से विजेता टीम को एक करोड़ रुपये की राशि देने का ऐलान किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बैडमिंटन टीम को बधाई दी. देखें शतक आजतक का ये एपिसोड.

Thomas Cup 2022: India won the first-ever Thomas Cup crown, dethroning 14-time champions Indonesia in Bangkok on Sunday. Lakshya Sen, Satwiksairaj-Chirag Shetty and Kidambi Srikanth clinched stunning victories to help India script history. PM Modi congratulated the players on this historic victory. Watch this episode of Shatak Aajtak for top news.

Advertisement
Advertisement