आज PM मोदी का गुजरात दौरा है. सबसे पहले वो राजकोट पहुंचे और 200 बेड वाले मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया. राजकोट की जसदान तालुका के अटकोट गांव में श्री पटेल सेवा समाज की ओर से ये मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल बनाया गया है. देश के वीर सपूत सावरकर की जयंती पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर नमन किया और श्रद्धांजलि दी. देवबंद में आज जमीयत का सम्मेलन है. ज्ञानवापी, मथुरा और कुतुबमीनार विवाद पर चर्चा संभव है, देवबंद में जमीयत के सम्मेलन में समान नागरिक संहिता पर भी चर्चा हो सकती है. देवबंद में जमीयत ने अपना झंडा फहराया. सम्मेलन के लिए उलेमा जुट रहे हैं, बजरंग दल के ऐतराज के बाद प्रशासन जलसे की वीडियोग्राफी कराएगा. देखें शतक आजतक.
PM Modi reached Rajkot today for his Gujarat tour and inaugurated a 200-bed multi-specialty hospital. There is a conference of Jamiat in Deoband today. Discussion is possible on Gyanvapi, Mathura, Qutub Minar dispute, and Uniform Civil Code. Watch Shatak Aaj Tak.