scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: 24 जून को खुफिया विभाग ने जारी किया था अलर्ट, ड्रोन से आतंकी हमले की जताई थी आशंका

शतक: 24 जून को खुफिया विभाग ने जारी किया था अलर्ट, ड्रोन से आतंकी हमले की जताई थी आशंका

जम्मू के एयरबेस स्टेशन लगातार दो धमाकों के बाद पर पहुंची NSG और NIA की जांच जारी है. इस बीच कश्मीर के IG ने इस घटना के बाद आपात बैठक बुला ली है. उधर पाक आतंकी संगठनों का चीन से ड्रोन खरीदने का शक है. सूत्रों के मुताबिक पाक सेना ने आंतकियो को IED के इस्तेमाल की ट्रेनिंग दी थी.एय़रबेस में धमाके के बाद एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत FIR दर्ज कर लिया गया है. इससे पहले 24 जून को ही खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी किया था, जिसमें ड्रोन से आतंकी हमले की आशंका जताई गई थी. देखें वीडियो.

Two blasts carried out at the Jammu airbase. The team of NIA and NSG is investigating the blast. Initial investigation indicates Pakistani terrorist organizations hand in this attack. Earlier on June 24, the intelligence department had issued an alert, in which there was a possibility of a terrorist attack with a drone was mentioned. Watch video.

Advertisement
Advertisement