कश्मीर में नहीं थम रही टारगेट किलिंग की वारदात, कुलगाम में बैंक मैनेजर विजय कुमार की गोली मारकर हत्या. सीसीटीवी में कैद हुई कुलगाम की आतंकी वारदात, बैग में से बंदूक निकालकर गोली मारता दिखा दहशतगर्द. कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स नाम के आतंकी संगठन ने ली बैंक मैनेजर की हत्या की जिम्मेदारी, पूरे इलाके में चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन. राजस्थान के हनुमानगढ के रहने वाले थे इलाकाई देहादी बैंक के मैनेजर विजय कुमार, पैतृक गांव में पसरा मातम. फरवरी में ही हुई थी बैंक मैनजर विजय कुमार की शादी, जल्द ही छुट्टी पर जाने की कर रहे थे तैयारी. देखें शतक आजतक.
As the targeted violence towards Hindus continues in teh Valley, a bank manager from Rajasthan was shot dead in Kulgam on Thursday, June 2. Terrorists fired upon Vijay Kumar, who worked at the Ellaquai Dehati Bank at Are, in Kulgam district in South Kashmir.