scorecardresearch
 
Advertisement

जम्मू कश्मीर के नरवाल में हुए आतंकी धमाकों के बाद NIA जांच शुरू, देखें शतक

जम्मू कश्मीर के नरवाल में हुए आतंकी धमाकों के बाद NIA जांच शुरू, देखें शतक

जम्मू के नरवाल इलाके में आतंकियों ने शनिवार सुबह हमला कर दिया. इलाके में तीन धमाके बताए जा रहे हैं. इस विस्फोट में 9 लोग जख्मी हुए हैं. सूत्रों का कहना है कि 30 मिनट के अंतराल में ये हाई इंटेंसिटी के ब्लास्ट हुए हैं. एनआईए की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच करना शुरु कर दी है. घटना के बाद इलाके को सील कर दिया गया है. देखें शतक.

After witnessing three terrorists attack in Narwal area of Jammu Kashmir, the government has asked for NIA investigation. The team reached the concerned spots and had the investigation done. According to the sources, 9 people have been injured in this blast. Watch Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement