जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकियों से सुरक्षाबल की मुठभेड़ हो गई. बताया जा रहा है कि जंगल में छिपे हैं आतंकी. सुरक्षाबल ने बडगाम में मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकी को ढेर कर दिया. कल से बडगाम में सुरक्षाबल ने आतंकियों की घेराबंदी कर रखी थी. सुरक्षाबल को जंगल में एक घर में छिपे आतंकियों की मिली थी खबर. खाना खाते आतंकियों की तस्वीर सामने आई थी. देखें शतक.
Two terrorists were killed after an encounter broke out between security forces and militants in Jammu and Kashmir’s Budgam district, early on Tuesday. The encounter happened near the district court complex in Budgam town. Watch Shatak Aajtak.