scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu में Rahul Gandhi ने जय माता दी बोलकर की संबोधन की शुरूआत, देखें शतक

Jammu में Rahul Gandhi ने जय माता दी बोलकर की संबोधन की शुरूआत, देखें शतक

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खुद को कश्मीरी पंडित बताया. राहुल गांधी ने कहा, मैं कश्मीरी पंडित हूं, मेरा परिवार कश्मीरी पंडित है. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ नहीं किया. राहुल गांधी दो दिन के जम्मू दौरे पर हैं. उन्होंने शुक्रवार को त्रिकुटा नगर में पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जम्मू में राहुल गांधी ने जय माता दी बोलकर की संबोधन की शुरूआत, कहा हर धर्म में दिखता है हाथ का निशान. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें शतक आजतक.

Congress leader Rahul Gandhi, who is on a two-day visit to Jammu, addressed party workers and urged them to chant 'Jai Mata Di'.He described his visit to be like a homecoming as his family had a long relationship with the state.

Advertisement
Advertisement