जम्मू कश्मीर में 24 घंटे के अंदर शोपियां में कश्मीरी पंडित हत्याकांड का बदला ले लिया गया है. हत्याकांड में शामिल आतंकी आदिल के घर पर रेड पड़ी है. आदिल का घर गिराने की तैयारी क जा रही है. आदिल के आतंकी ठिकाने में भारी मात्रा में हथियार और गोला बारुद बरामद किए गए हैं. घर के भीतर आतंकियों के अड्डे का खुलासा हुआ है. हाल में आदिल आतंकी बना था. देश से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए देखें शतक आजतक का ये एपिसोड.
In Jammu and Kashmir, within 24 hours, the Kashmiri Pandit massacre in Shopian has been avenged. There is a raid on the house of terrorist Adil, who was involved in the murder. Preparations are being made to demolish Adil's house. A huge quantity of arms and ammunition have been recovered from Adil's terrorist hideout. Watch this episode of Shatak Aaj Tak.