scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: मुठभेड़ के दौरान भीड़ ने आतंकी की भागने में की मदद

शतक आजतक: मुठभेड़ के दौरान भीड़ ने आतंकी की भागने में की मदद

जम्मू कश्मीर के बड़गाम में स्थानीय लोगों की हैरान करने वाली हरकत सामने आई है. स्थानीय लोगों ने एक आतंकी की भगाने में मदद की. मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी हथियार समेत बाहर निकला और भीड़ ने नारेबाजी करते हुए उसे बाइक से भगाया. वहीं बडगाम में एक दूसरे आतंकी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया. इलाक में 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर थी. ज्यादा जानकारी और देशभर की तमाम बड़ी खबरें जानने के लिए देखें शतक आजतक.

In a shocking incident, locals helped a terrorist to escape an encounter. On the other hand one terrorist was gunned down by security forces in the encounter in Budgam district of Jammu and Kashmir. On Sunday, security forces got intel on 3 terrorist, hiding in the area. Weapons were also recovered. Mobile internet services have been suspended in Budgam. For more details and latest news updates watch video.

Advertisement
Advertisement