scorecardresearch
 
Advertisement

Congress संगठन में जल्द हो सकते हैं बड़े फेरबदल, Kamal Nath को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

Congress संगठन में जल्द हो सकते हैं बड़े फेरबदल, Kamal Nath को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में बड़े फेरबदल के संकेत मिले हैं. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, इसमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. दरअसल, कमलनाथ की पैठ कांग्रेस के सभी तबकों में है. इसके मद्देनजर उनको एक्टिंग प्रेसिडेंट या वर्किंग प्रेसिडेंट भी बनाया जा सकता है. हालांकि अभी कोई इस पर औपचारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है और यह विचार अभी प्राथमिक स्टेज पर है. जानकारी मिली है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक जल्द बुलाई जाएगी. इसके बाद बड़े फेरबदल हो सकते हैं. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष चुनने के लिए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) सेशन अगस्त महीने में हो सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें शतक आजतक.

Congress is going for big structural changes in the coming days and former Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath may bag a major role in the party’s organisational structure. Congress sources have said the Congress Working Committee (CWC) will soon meet and the process to elect a new party president will start. The AICC session is likely to happen in August.

Advertisement
Advertisement