scorecardresearch
 
Advertisement

कानपुर हिंसा में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, यूपी के हापुड़ की केमिकल फैक्ट्री में हादसा, देखें शतक आजतक

कानपुर हिंसा में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, यूपी के हापुड़ की केमिकल फैक्ट्री में हादसा, देखें शतक आजतक

कानपुर हिंसा में यूपी पुलिस को अहम कामयाबी मिली है. मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है. कानपुर में शुक्रवार को उपद्रव करने के मामले में अबतक 24 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और एक हजार से ज्यादा अज्ञात संदिग्धों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. कानपुर उपद्रव में PFI कनेक्शन का मामला भी सामने निकल कर आ रहा है. पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि PFI से लिंक की भी जांच की जाएगी. शुभांकर मिश्रा के साथ शतक में देखें आज की 100 बड़ी खबरें.

Kanpur Violence: Main accused Hayat Zafar Hashmi has been arrested from Lucknow. So far 24 accused have been arrested in the case of riots in Kanpur on Friday and a case has been registered against more than a thousand unknown suspects. PFI connection is also coming to the fore in the Kanpur riots. Watch today's 100 big news with Shubhankar Mishra.

Advertisement
Advertisement