कर्नाटक के उड्डपी में हिजाब विवाद मामले में आज हाई कोर्ट सुनवाई करेगा. पांच छात्राओं की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई हो रही है. छात्राओं ने नए यूनिफार्म लॉ का विरोध किया है जिसके तहत कॉलेजों में हिजाब पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है. उड्डपी के गवर्नमेंट पीयूकॉलेज में आज गहमागहमी है. आज छात्राएं हिजाब पहन कर कॉलेज पहुंची वहीं भगवा पगड़ी और अंगरखा लगा कर कई छात्र पहुंचे, कॉलेज के बाहर तनाव का माहौल देखा गया. बता दें कि कॉलेज में ड्रेस कोड को लेकर विवाद जारी है, लड़कियों को हिजाब पहनने पर पाबंदी लगाई गई थी. 6 लड़कियो ने इसको लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है जिसकी आज सुनवाई होना है. देखें शतक आजतक का ये एपिसोड.
On January 1, six Muslim students of a government Pre-University college in Karnataka's Udupi were barred from attending classes wearing a hijab. The college management cited a new uniform policy behind the reason for the ban. The issue has now spilled over to other government colleges in Udupi with several students protesting against a ban on hijab. 6 girls have filed a petition in the High Court regarding this, which is to be heard today. Watch this episode of Shatak Aaj Tak.