करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान के साथ आज दूसरे दौर की बातचीत हो रही है. उच्चस्तरीय बैठक जारी है. बैठक में पाकिस्तान की ओर से 20 प्रतिनिधि शामिल हुए. मोहम्मद फैसल ने की अगुवाई में बैठक हो रही है. बारिश के चलते वाघा बार्डर पर बैठक में देर हुई. बैठक का समय सुबह 9.30 बजे है. दोनों देशों के बीच करतारपुर तीर्थ यात्रा की रूपरेखा पर चर्चा, शुल्क, हाईटेक सर्विलांस और अन्य मुद्दों पर भी बातचीत हो रही है.
Officials from India and Pakistan are meeting today to discuss the Kartarpur Corridor. Modalities and other technical issues related to the Kartarpur corridor will be finalised in the meeting. Delegates from India and Pakistan are meeting at the Attari-Wagah border. For more details and latest news updates, watch Shatak Aajtak.