scorecardresearch
 
Advertisement

Kashmir Target Killing: शोपियां में आतंकी हमला, मजदूरों के ऊपर फेंका गया हाथ गोला, देखें शतक

Kashmir Target Killing: शोपियां में आतंकी हमला, मजदूरों के ऊपर फेंका गया हाथ गोला, देखें शतक

कश्मीर में आतंकियों का हमला थमने का नाम नही ले रहा है. कश्मीर के शोपियां में फिर गैर कश्मीरियों पर हमला आतंकियों ने प्रवासी मजूदरों पर हथगोला फेंक कर हमला किया. जिसमें दो गैर कश्मीरी मजदूर घायल हो गए और आतंकियों का अभी तक कोई सुराग नही मिला है. कश्मीर में ये दो दिन के भीतर तीसरा आतंकी हमला हुआ. इसके अलावा दूसरे राज्यों के लोगों को भी निशाना बनाया जा रहा है. घाटी में अपनी सुरक्षा के लिए कश्मीरी पंडित आज शाम 5 बजे तक जंतर मंतर पर करेंगे प्रदर्शन करेंगे. देखें शतक आजतक.

Terrorist are doing target killings in the Valley of Kashmir very frequently. After the attack on labourer in Badgam, terrorists have now attacked on migratory labourers in Shopia. In which, two labourers have been injured and terrorists are still missing. This was the third attack within tow days. Watch this episode of Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement