scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: नतीजे से पहले NDA की बैठक

शतक आजतक: नतीजे से पहले NDA की बैठक

चुनावी नतीजे से पहले अमित शाह ने NDA के नेताओं को डिनर करवाया, बीजेपी के सहयोगी दलों के नेताओं ने शिरकत की. एनडीए नेताओं के डिनर में उद्धव ठाकरे और बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल ने भी एनडीए बैठक में शिरकत की, वहीं रामविलास पासवान भी मौजूद रहे. अमित शाह ने टीम मोदी सरकार को बधाई देते हुए कि देश को आगे ले जाने के लिए कड़ी मेहनत की है.

President of Bharatiya Janata Party Amit Shah organised dinner for NDA leaders before the results of 2019 General elections. Udhav Thakre, Nitish Kumar, Prakash Singh Badal and Ram Vilas Paswan were present during the dinner. Amit Shah while congratulating team Modi said that we have done hard work to take the country forward.

Advertisement
Advertisement