लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले के मास्टरमाइंड को हिरासत में ले लिया गया है. जर्मनी में पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) से जुड़े आतंकी जसविंदर सिंह मुल्तानी को हिरासत में लिया गया है. जसविंदर सिंह ही लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. जसविंदर सिंह दिल्ली और मुंबई में भी आतंकी हमले करने की साजिश रच रहा था. इसी आरोप में उसे हिरासत में लिया गया है. देखें शतक आजतक.
Jaswinder Singh Multani, a member of the banned separatist outfit Sikhs for Justice, has been detained in Germany for his alleged involvement in the December 23 Ludhiana court blast, sources told AajTak. Watch top headline.