scorecardresearch
 
Advertisement

Maa Kali Poster Controversy: महुआ मोइत्रा के बयान पर विरोध तेज, भोपाल में बीजेपी ने किया प्रदर्शन, देखें शतक आजतक

Maa Kali Poster Controversy: महुआ मोइत्रा के बयान पर विरोध तेज, भोपाल में बीजेपी ने किया प्रदर्शन, देखें शतक आजतक

देवी काली पर टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के बयान को लेकर विरोध तेज हो गया है. भोपाल में बीजेपी का प्रदर्शन पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भी महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी ने प्रदर्शन किया. लोगों की ओर से तुरंत कार्रवाई की मांग लगातार बढ़ रही है, जिस्से महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. भड़काऊ बयान के आरोप में भोपाल समेत कई शहरों में FIR दर्ज हो गई है. महुआ मोइत्रा के खिलाफ दिल्ली में भी बीजेपी ने दर्ज कराई शिकायत. देखिए शतक आजतक.

Protest against the TMC MP Mahua Moitra is going on in all over India. BJP has protested against Mahua Moitra in Bhopal and Asansol. While MP Government has also issued the lookout notice in the name Leena Manimekalai. People are continuously asking for an investigation against the statement of Mahua Moitra. Watch Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement