scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में Corona के 48,621 केस, बेवजह CT स्कैन से हो सकता है कैंसर का खतरा! देखें शतक

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में Corona के 48,621 केस, बेवजह CT स्कैन से हो सकता है कैंसर का खतरा! देखें शतक

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 48,621 नए केस सामने आए हैं और 576 लोगों की मौत हो गई है. इस दौरान 59,500 लोग ठीक भी हो गए हैं. वहीं एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि कोविड की शुरुआत में सीटी स्कैन न कराए जाए, एक सीटी स्कैन में 300 एक्सरे के बराबर रेडिएशन होता है. इससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. डॉक्टर की सलाह के बिना सीटी स्कैन कराना गलत है. देखें शतक, श्वेता सिंह के साथ.

AIIMS Director Dr Randeep Guleria on Monday said that unnecessary CT scans should be avoided in all mild Covid-19 cases. He further said that one CT scan is equivalent to 300-400 chest X-rays and this increases the risk of having cancer in later life, especially in youth, as one is exposed to harmful radiation. Watch this episode of Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement