scorecardresearch
 
Advertisement

सचिन वाजे की गिरफ्तारी पर राजनीति गरमाई, शिवसेना ने NIA की जांच पर उठाएं सवाल, शतक आजतक

सचिन वाजे की गिरफ्तारी पर राजनीति गरमाई, शिवसेना ने NIA की जांच पर उठाएं सवाल, शतक आजतक

शिवसेना नेता संजय राउत ने एंटीलिया के बाहर मिले विस्फोटक मामले में NIA जांच पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि NIA के जरिए केंद्र महाराष्ट्र सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है. संजय राउत का आरोप है एंटीलिया के बाहर विस्फोटक के केस की जानकारी सबसे पहले पूर्व सीएम फडणवीस तक पहुंच रही. वहीं बीजेपी नेता राम कदम ने मुंबई पुलिस के गिरफ्तार अफसर सचिन वाजे के नार्को टेस्ट की मांग की. इसके अलावा बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा कि एंटीलिया केस में मुंबई पुलिस के कई और लोग हो सकते हैं शामिल. अन्य खबरों के लिए देखें यह वीडियो.

Shiv Sena leader Sanjay Raut has questioned the NIA investigation in the explosive case found outside Antilia. He said that the centre is trying to pressurize the Maharashtra government through NIA. Sanjay Raut alleges that information about the explosive case outside Antilia was first reaching the former CM Fadnavis. At the same time, BJP leader Ram Kadam demanded a narco test of arrested Mumbai Police officer Sachin Waze. For more news watch this video.

Advertisement
Advertisement