महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मानखोर सीट पर सियासत तेज है. बीजेपी और अजित पवार गुट में तकरार बनी हुई है. विरोध के बावजूद, अजित पवार गुठ ने नवाब मलिक को टिकट दिया. जिस पर BJP ने अपनी नाराजगी जताई. इसी सीट से एकनाथ शिंदे ने सुरेशक पाटिल को टिकेट दिया.