scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Politics: फडणवीस ने MVA पर ली चुटकी, कहा शिंदे को भी लाया हूं, देखें शतक आजतक

Maharashtra Politics: फडणवीस ने MVA पर ली चुटकी, कहा शिंदे को भी लाया हूं, देखें शतक आजतक

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार ने विधानसभा में हासिल बहुमत किया है. शिंदे को समर्थन में 164 वोट मिले. और विरोध में 99 वोट पड़े. जिसके बाद बतौर सीएम एकनाथ शिंदे ने विधानसभा के सदस्यों को पहली बार किया संबोधित, और कहा कि मैं गद्दार नहीं हूं. विधानसभा में संबोधन के दौरान बच्चों को याद करके एकनाथ शिंदे भावुक हो गए. तो वहीं विधानसभा में देवेंद्र फडणवीस ने MVA पर चुटकी ली और कहा मैंने जब कविता कही थी कि लौटूंगा तो उड़ाया था मजाक, अब खुद भी आया, शिंदे को भी लाया हूं. देखें शतक आजतक.

In Maharashtra, the Eknath Shinde government has secured a majority in the assembly. Shinde got 164 votes in support. And 99 votes were cast in opposition. After which as CM Eknath Shinde addressed the members of the assembly for the first time, and said that I am not a traitor. While Eknath Shinde became emotional after remembering children during his address in the assembly. Watch Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement