scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: केंद्रीय सुरक्षा बलों पर आरोप लगाकर फंसी Mamata Banerjee, चुनाव आयोग ने मांगा जवाब

शतक: केंद्रीय सुरक्षा बलों पर आरोप लगाकर फंसी Mamata Banerjee, चुनाव आयोग ने मांगा जवाब

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के लिए कल मतदान होना है. कल पांच जिलों की 44 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चौथे चरण की वोटिंग से पहले ममता पर अमित शाह जमकर बरसे. अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी के अल्पसंख्यक वोट भी खिसक गए हैं. गृह मंत्री अमित शाह का दावा है कि पश्चिम बंगाल में हार सामने देखकर दीदी खो आपा चुकी हैं. इसलिए सुरक्षाबलों पर बेबुनियाद आरोप लगा रही हैं. केंद्रीय सुरक्षा बलों पर आरोप लगाकर ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. चुनाव आयोग ने नोटिस भेजकर ममता बनर्जी से जवाब मांगा है . आज भवानीपुर में घर-घर पहुंचकर अमित शाह ने प्रचार किया और पार्टी कार्यकर्ता के घर खाना भी खाया. देखें शतक आजतक.

The Election Commission on Thursday issued a notice to West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee for her statements about Central forces posted in the State for the ongoing Assembly elections. This is the second notice to Banerjee in the last couple of days. On Wednesday it had issued her a notice over her appeal for votes along communal lines, saying that it was in violation of model code.

Advertisement
Advertisement