scorecardresearch
 
Advertisement

पवार से मिलकर कांग्रेस के नेतृत्व पर ममता का प्रहार, देखें शतक आजतक

पवार से मिलकर कांग्रेस के नेतृत्व पर ममता का प्रहार, देखें शतक आजतक

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी के खिलाफ राष्ट्रीय विकल्प तभी बन सकता है जब पार्टियां लड़ने को तैयार हों. विकल्प मजबूत होना चाहिए. यह अकेले नहीं किया जा सकता है. तृणमूल कांग्रेस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात के बाद यह बयान दिया. कांग्रेस का नाम लिए बगैर ममता ने कहा कि कोई लड़ नहीं सकता तो हम क्या करें. हम चाहते हैं कि सभी पार्टियां लड़ें. ममता ने यह भी कहा कि अब यूपीए (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) नहीं है और इसलिए सवाल ही नहीं उठता कि यूपीए का नेता कौन होगा. देखें शतक आजतक का ये एपिसोड.

After a meeting with Bengal Chief Minister Mamata Banerjee, National Congress Party (NCP) President Sharad Pawar said they had agreed to strengthen the collective efforts and commitment towards safeguarding democratic values. Mamata Banerjee met NCP President Sharad Pawar on Wednesday during her visit to Maharashtra where she is holding back-to-back meetings with other opposition party leaders. Watch this episode of Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement