कर्नाटक मेंगलुरू में मस्जिद के नीचे मंदिर मिलने का दावा किया जा रहा है. कोर्ट ने मरम्मत पर रोक लगा दी है. विश्वहिंदू परिषद ने प्रदर्शन के साथ अनुष्ठान शुरू किया है. मस्जिद के आसपास धारा 144 लागू की गई है. ज्ञानवापी की तरह मेंगलुरु में भी बीजेपी ने सर्वे की मांग की है, मंगलुरु के बाहरी इलाके गुरुप्रा तालुक में ये विवादित पुरानी मस्जिद है. मस्जिद परिसर में मरम्मत का काम चल रहा है, 21 अप्रैल को मलबा हटाने पर मंदिर जैसा ढांचा दिखा. वीएचपी ने मंदिर वाला हिस्सा वापस देने की मांग की. आंध्र प्रदेश के कोनसीमा में जिले का नाम बदलने पर हिंसा के बाद धारा 144 लागू किया गया. उत्पाती प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों में आग लगाई थी. हिंसा की तस्वीरें सामने आईं हैं. देखें शतक आजतक.
The temple is being claimed to be found under a mosque in Mangaluru, Karnataka. Some construction was going on in the mosque when a temple-like structure was seen after removing the debris. The court has stayed the repair. Now BJP has demanded a survey in Mangaluru. Watch Shatak Aaj Tak.