scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: Punjab घमासान के लिए Manish Tiwari ने पार्टी नेतृत्व को ठहराया जिम्मेदार

शतक: Punjab घमासान के लिए Manish Tiwari ने पार्टी नेतृत्व को ठहराया जिम्मेदार

पंजाब में मचे घमासान के बहाने कांग्रेस की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आने लगी है. मनीष तिवारी ने पंजाब में मची कलह के लिए पार्टी नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया. मनीष तिवारी के मुताबिक पंजाब की संवेदनशीलता को देखते हुए हालात नहीं संभाले गए. मनीष तिवारी ने कहा कि जिम्मेदार लोगों ने पंजाब की स्थिति नहीं समझी. इतना ही नहीं कांग्रेस नेता मनीष तिवारी कैप्टन के पक्ष में खुलकर खड़े हुए और कहा कि अमरिंदर राष्ट्रवादी नेता हैं और उन्होंने हर फैसला देशहित में लिया. मनीष तिवारी ने सिद्धू पर कैप्टन की भविष्यवाणी भी याद दिलाई और कहा कि अनुमान बहुत जल्द सच हो गए. देखिए शतक आजतक.

Congress MP Manish Tiwari on Wednesday expressed his disappointment and apprehensions over the latest political turmoil in his home states following Navjot Singh Sidhu's resignation as state unit chief of the grand old party. Manish Tewari blamed the party leadership for the discord in Punjab. Watch this episode of Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement