हनुमान चालीसा विवाद में कूदे महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय वडेट्टीवार. मंत्री विजय ने नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा पर गंभीर आरोप लगाए. मंत्री जी बोलते बोलते इतना बहक गए कि भाषाई मर्यादा तक तोड़ डाली. विजय वडेट्टीवार ने जनता को संबोधित करने के दौरान राणा पति-पत्नी को जमकर गालियां दी. बता दें कि राणा दंपति को मुंबई पुलिस ने राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. सामना में संजय राउत ने लिखा कि, राणा दंपति को आगे करके मुंबई का माहौल बिगाड़ने की योजना बीजेपी ने ही बनाई थी. वहीं अजान- हनुमान चालीसा विवाद में अब एनसीपी भी कूद पडी है. मुंबई की एनसपीपी नेता फहमीदा हसन ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पीएम निवास के बाहर नमाज और हनुमान चालीसा के पाठ की इजाजत मांगी है.
Cabinet Minister Vijay Wadettiwar in the Maharashtra government jumped into the Hanuman Chalisa controversy. Minister Vijay made serious allegations against Navneet Rana and her husband Ravi Rana. While addressing the public, Vijay Wadettiwar abused Rana's husband and wife fiercely.