एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इतिहास रचने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि पीटर्स से कड़ा मुकाबला मिला. नीरज चोपड़ा ने कहा- आज से मुकाबले से बहुत कुछ सीखने को मिला, आज की कामयाबी से आगे के लिए प्रेरणा मिली है. अमित शाह ने ट्वीट करके लिखा - अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सिल्वर मेडल जीतकर आपने एक बार फिर हर भारतीय को गौरवान्वित किया है. यूपी के सीएम योगी ने कहा - भारत का मानवर्धन करती इस अविस्मरणीय उपलब्धि हेतु आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. नीरज चोपड़ा के अलावा भारत की ओर से रोहित यादव भी जैवलिन थ्रो के फाइनल में पहुंचे थे. विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में दर्शन करने को लेकर सेवादार और दर्शनार्थियों के मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, मामला थाने पहुंच गया है. देखें शतक आजतक.
Amit Shah, UP CM Yogi, and several other prominent leaders and politicians have congratulated Neeraj Chopra for winning a silver medal in the World Athletics Championship. The CCTV footage of the clash between the servants and the visitors in the sanctum sanctorum of Vishwanath temple surfaced. Watch Shatak.